फरार शातिर संग तीन गिरफ्तार

सफलता. दिल्ली क्राइम ब्रांच को चकमा दे भागा था अखिलेश... मोतिहारी : दिल्ली क्राइम ब्रांच की कस्टडी से फरार शातिर वाहन चोर अखिलेश सहनी पकड़ा गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार किया है.उनके पास से चोरी की सात बाइक रिकवर हुई है.इस गिरोह के चार बदमाश तीन रोज पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2017 5:05 AM

सफलता. दिल्ली क्राइम ब्रांच को चकमा दे भागा था अखिलेश

मोतिहारी : दिल्ली क्राइम ब्रांच की कस्टडी से फरार शातिर वाहन चोर अखिलेश सहनी पकड़ा गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार किया है.उनके पास से चोरी की सात बाइक रिकवर हुई है.इस गिरोह के चार बदमाश तीन रोज पहले पकड़े गये थे. उनसे मिली इनपुट के आधार पर इनकी गिरफ्तारी हुई है. एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि शहर व आसपास के इलाकों में बाइक चोरी की घटनाएं काफी बढ गयी थी. इसको लेकर एक स्पेशल टीम का गठन किया गया था. पुलिस टीम में शामिल पदाधिकारियों ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर शातिर अखिलेश सहित तीन बदमाशों को चोरी की सात बाइक के साथ गिरफ्तार किया है.
बदमाशों ने गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर बदल दिया है,जबकि इंजन व चेचिस नंबर भी बदलने का प्रयास किया है. इंजन व चेचिस नंबर के आधार पर गाड़ियों का सत्यापन किया जा रहा है,ताकि पता चल सके कि बरामद बाइक कहा से चुरायी गयी है और वह किसकी है. उन्होंने बताया कि अखिलेश मधुबन थाना के भेलवा गांव का रहने वाला है. उसके घर से चोरी की एक बाइक बरामद हुई है. वहीं उसके साथी बंजरिया चैलाहा के मुन्ना कुमार उर्फ मनोज पासवान के घर से चोरी की दो बाइक व सुगौली जनता चौक के प्रताप पासवान के घर से एक बाइक रिकवर हुआ है. तुरकौलिया रघुनाथपुर से चोरी की तीन बाइक बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि अखिलेश व मुन्ना का तार बेतिया व मुजफ्फरपुर तक फैला हुआ है. इनकी गिरफ्तारी बड़ी उपलब्धि है.इनके पकड़े जाने से बाइक चोरी की घटना पर बहुत हद तक अंकुश लगेगा. छापेमारी में नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार, छतौनी इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव, तुरकौलिया थानाध्यक्ष धर्मेद्र कुमार,बंजरिया के रविशंकर सिंह,रघुनाथपुर ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार सुमन व छतौनी के दारोगा संदीप कुमार शामिल थे.