अटलजी का जीवन प्रेरणास्त्रोत: सांसद
मोतिहारी : भारतीय जनता पार्टी के शिखर पुरुष पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर शिवहर सांसद रमा देवी ने ईश्वर से उनके दीर्घ आयु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की है.... अटल जी के जन्मदिवस को लेकर आज के दिन को महत्वपूर्ण बताया है. कहा कि वे आज सार्वजनिक जीवन से अनुपस्थित है, […]
मोतिहारी : भारतीय जनता पार्टी के शिखर पुरुष पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर शिवहर सांसद रमा देवी ने ईश्वर से उनके दीर्घ आयु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की है.
अटल जी के जन्मदिवस को लेकर आज के दिन को महत्वपूर्ण बताया है. कहा कि वे आज सार्वजनिक जीवन से अनुपस्थित है, ऐसे में राजनीति में उनकी कमी आज भी खलती है. लेकिन अटल जी द्वारा किये गये कार्य आज भी देशवासियों के लिए यादगार हैं. और आनेवाले दिनों में भी लोग उन्हें स्मरण करेंगे. कहा कि अटल जी ने 13 अक्तूबर 1999 में तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार का नेतृत्व किया. और 27 दल के गंठबंधन के तालमेल में अपना सफलता पूर्वक कार्यकाल पूरा किया. सांसद ने कहा कि देश की राजनीति एवं आमजनों के लिए अटल जी का जीवन प्रेरणादायी है. उनके जीवन एवं मृदुल स्वभाव से सभी को सीख लेने की जरूरत है.
