छतौनी चौक पर काम की तलाश में खड़े मजदूर ़ अलाव के लिए मिले सिर्फ 50 हजार

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण की आबादी 52 लाख और अलाव के लिए मिले मात्र 50 हजार. आवंटित राशि को नप, नपं के अलावा अंचलों को विभाग द्वारा भेज दी गयी है. वैसे आवंटित राशि को लोग ऊंट के मुंह में जीरा का फोरन बता रहे हैं. क्योंकि आवंटित राशि में 27 प्रखंड, दो नगर परिषद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2016 6:04 AM

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण की आबादी 52 लाख और अलाव के लिए मिले मात्र 50 हजार. आवंटित राशि को नप, नपं के अलावा अंचलों को विभाग द्वारा भेज दी गयी है. वैसे आवंटित राशि को लोग ऊंट के मुंह में जीरा का फोरन बता रहे हैं. क्योंकि आवंटित राशि में 27 प्रखंड, दो नगर परिषद और करीब सात नगर पंचायत हैं.

ऐसे में इन क्षेत्रों में आवंटित राशि से कितने स्थान पर कितने दिन अलाव जल सकते हैं. ओएसडी सुधीर कुमार ने बताया कि आवंटित राशि कम जरूर है लेकिन अभी अंचलाधिकारी व इससे जुड़े अधिकारियों को अपने स्तर से अलाव जलवाने का निर्देश दिया गया है. कहां अलाव जल रहे हैं इसकी सूची भी मांगी गयी है. राशि का भुगतान किया जायेगा.