नवविवाहिता की हत्या कर शव को किया गायब

29 फरवरी 2016 को हुई थी शादी... घटना बारापाकड़(दुलमा) गांव की दहेज में अपाची बाइक व दो लाख नकद मांगने का आरोप पिता ने करायी पति समेत छह पर दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज घटना के बाद से सभी आरोपित घर छोड़कर फरार मधुबन : थाना क्षेत्र के बारापाकड़ (दुलमा) गांव में अपाची बाइक एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2016 5:55 AM

29 फरवरी 2016 को हुई थी शादी

घटना बारापाकड़(दुलमा) गांव की
दहेज में अपाची बाइक व दो लाख नकद मांगने का आरोप
पिता ने करायी पति समेत छह पर दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज
घटना के बाद से सभी आरोपित घर छोड़कर फरार
मधुबन : थाना क्षेत्र के बारापाकड़ (दुलमा) गांव में अपाची बाइक एवं दो लाख नकद नहीं मिलने पर ससुरालवालों ने एक नवविवाहिता की हत्या कर शव गायब कर दिया. उक्त शव को बरामद करने के लिये पुलिस ने गांव में छापेमारी भी की, लेकिन शव बरामद नहीं किया जा सका. घटना पांच दिसंबर की है, जिसको लेकर विवाहिता के पिता ने थाने में आवेदन देकर पति मनोज कुमार,ससुर सत्यनाराण भगत,देवर चंदन कुमार,सास फुलकुमारी देवी,चचेरे ससुर ध्रुव भगत,भैसुर केदार कुमार एवं केदार की पत्नी को आरोपित किया है.
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार विवाहिता के पिता चकिया थाने के मानसी छपरा गांव निवासी भरत भूषण प्रसाद ने कहा है कि वे अपनी पुत्री चंद्रलता कुमारी उर्फ ममता 21 वर्ष की शादी हिन्दू रिती-रिवाज से 29 फरवरी 2016 को बारापाकड़ गांव के सत्यनारायण भगत के पुत्र मनोज कुमार से किया था. शादी के बाद से दहेज में अपाची बाइक एवं नकद दो लाख रुपये की मांग ससुराल वाले कर रहे थे. इसकी सूचना भरत भूषण को उनकी बेटी ने दिया.
बारापाकड़ आकर वे घर वाले को अपनी लाचारी बतायी.उसके बाद उनका दामाद मनोज कुमार ने प्रताडि़त करना शुरू कर दिया. इसके बाद वे अपनी बेटी को ससुराल से बिदा कराके अपने घर ले गये. इसके बाद उनके दामाद का छोटा भाई चंदन कुमार, उसकी बेटी को बिदा कराके घर लाया, जिसके बाद पांच दिसंबर को उनकी बेटी की हत्या कर शव बोलेरो से कही ले जाकर गायब कर दिया और घर वाले फरार हो गये. प्रभारी थानाध्यक्ष रघुनंदन राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करके आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है. मामले में कांड संख्या 309/16 दर्ज की गयी है.