भू-अर्जन की प्रकिया में तेजी लाएं अधिकारी
डीएम ने की भू-अर्जन से जुड़े मामलों की समीक्षा की... एसडीओ व भूमि सुधार उपसमाहर्ता को दिये गये कई निर्देश कहा,लंबित सचिकाओं का शीघ्र करें निबटारा मोतिहारी : भू-अर्जन की प्रकिया में तेजी लाने का आदेश जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने अधिकारियों को दिया है और इसके लिए एक बेहतर कार्य योजना तैयार काम करने की […]
डीएम ने की भू-अर्जन से जुड़े मामलों की समीक्षा की
एसडीओ व भूमि सुधार उपसमाहर्ता को दिये गये कई निर्देश
कहा,लंबित सचिकाओं का शीघ्र करें निबटारा
मोतिहारी : भू-अर्जन की प्रकिया में तेजी लाने का आदेश जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने अधिकारियों को दिया है और इसके लिए एक बेहतर कार्य योजना तैयार काम करने की हिदायत दी है.वे गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में अनुमंडल पदाधिकारियों,भूमिसुधार उप समाहर्ताओं व भू-अर्जन से जूडे अधिकारियों के साथ भू-अर्जन की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे.कहा कि प्रकिया धीमी होने के कारण कई तरह की समस्याएं होती है और समय पर मुआवजा का भुगतान नहीं हो पाता है जो गंभीर विषय है,
इसके लिए कार्य शैली में बदलाव लाने की आवश्यकता है.डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारियों व भूमि सुधार उप समाहर्ताओं को जो एडीएलओ हैं,मुआवजा के भुगतान करने के लिए अपनी जिम्मेवारी समझने की हिदायत दी.इस अवसर पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी कुमार अमरकांत ने भू-अर्जन के प्रगति की बाबत विस्तार से डीएम को अवगत कराया.मौके पर सदर के अनुमंडल पदाधिकारी रजनीश लाल सहित सभी अनुमंडलों के अनुमंडल पदाधिकारी व भूमि सुधार उप समाहर्ता के साथ-साथ अंचलाधिकारी उपस्थित थे.
आठ परियोजनाओं के लिए भू-अर्जित होगी जमीन : जिले में आठ परियोजनाएं चल रही है जिसके लिए भूमि का अधिग्रहण होना है.इस परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण करने की प्रक्रिया में तेजी लायी जाएगी.
