सिमरन कांड: नेपाल में हरदोई एसपी की गाड़ी से घूमता था शमीम अख्तर
बरामद हुई हरदोई एसपी की गाड़ी, टुकड़ों में बंट चुका था सूमो... यूपी की स्पेशल ब्रांच की टीम ले गयी गाड़ी के पार्ट्स नेपाल में चोरी की गाड़ी से चलता था शमीम रक्सौल : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला एसपी की चोरी की गई सरकारी गाड़ी नेपाल में नेपाल पुलिस के सहयोग से बरामद कर […]
बरामद हुई हरदोई एसपी की गाड़ी, टुकड़ों में बंट चुका था सूमो
यूपी की स्पेशल ब्रांच की टीम ले गयी गाड़ी के पार्ट्स
नेपाल में चोरी की गाड़ी से चलता था शमीम
रक्सौल : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला एसपी की चोरी की गई सरकारी गाड़ी नेपाल में नेपाल पुलिस के सहयोग से बरामद कर दी गयी है. उक्त गाड़ी से ही सिमरन कांड के मुख्य अभियुक्त व आइएसआइ का गुर्गा शमीम नेपाल में चलता था. जानकारी के मुताबिक शमीम की गिरफ्तारी के बाद हरदोई एसपी की टाटा सूमो गाड़ी को कई टुकड़ों में काट दिया गया था ताकि पुलिस उसे बरामद नहीं कर सके. लेकिन भारतीय पुलिस व नेपाल पुलिस की पूछताछ में शमीम टूट गया और उसने एसपी की गाड़ी चुराने की बात स्वीकार कर ली.
जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर गाड़ी बरामद कर ली है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि गाड़ी का सभी पार्ट्स बरामद कर लिया गया है और यूपी की स्पेशल टीम को हवाले कर दिया गया है. यूपी पुलिस उक्त गाड़ी को अपने साथ ले गयी है. डीएसपी राकेश कुमार ने बताया कि गाड़ी बरामद हो चुकी है. यूपी पुलिस उसे अपने साथ ले गयी है.
