घोड़ासहन पहुंचे रेल एसपी मामले की तहकीकात करते रेल एसपी.

सेंट्रल जेल के सजायाफ्ता कैदी सुदामा की मौत... मोतिहारी : सेंट्रल जेल के सजायवार कैदी सुदामा यादव(75) की मौत हो गयी. शनिवार की शाम अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने पर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. इलाज शुरू होता इससे पहले उसने दम तोड़ दिया. मृतक सीवान जिले के सिसवान थाना अंतर्गत कचनार गांव का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2016 6:24 AM

सेंट्रल जेल के सजायाफ्ता कैदी सुदामा की मौत

मोतिहारी : सेंट्रल जेल के सजायवार कैदी सुदामा यादव(75) की मौत हो गयी. शनिवार की शाम अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने पर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. इलाज शुरू होता इससे पहले उसने दम तोड़ दिया. मृतक सीवान जिले के सिसवान थाना अंतर्गत कचनार गांव का रहने वाला है. कचनार थाना कांड संख्या 91/85 (हत्या) के में उसको आजीवन कारावास की सजा हुई थी. करीब तीन साल से जेल में बंद था. रविवार
को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में डा एसएन सिंह, डा अवधेश कुमार व डा अमित कुमार ने शव का पोस्टमार्टम किया. जेल अधीक्षक मनोज कुमार के आवेदन पर नगर थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने पहंुचे मृतक के पुत्र ने बताया कि वर्ष 1985 में ग्रामीण जगन्नाथ सिंह की गोली मार हत्या की गयी थी. हत्या का आरोप पिता सुदामा यादव, खलिफा सिंह, विश्वनाथ यादव, कृष्णा सिंह व सुचित यादव पर
लगा था. घटना का कारण जमीनी विवाद था. हत्या के आरोपी विश्वनाथ सिंह, खलिफा सिंह व कृष्णा सिंह फिलहाल जमानत पर है, जबकि उसके पिता सुदामा व सुचिता जेल में बंद थे. उसने बताया कि उक्त दोनों लोगों की जमानत होने वाली थी, लेकिन इससे पहले उसके पिता की मौत हो गयी. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
सीवान जिले के कचनार दियारा का रहनेवाला था सुदामा यादव
ग्रामीण विश्वनाथ सिंह की हत्या के आरोप में हुई थी सजा
मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में डॉक्टरों ने किया पोस्टमार्टम