फुलवार के पूर्व पैक्स अध्यक्ष पर होगी कार्रवाई
तिरहुत प्रमंडल,सहयोग समितियां के संयुक्त निबंधक ने दिया जांच कर कार्रवाई का आदेश... मोतिहारी : बंजरिया प्रखण्ड के फुलवार पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष विनोद कुमार पर कार्रवाई की तलवार लटक गयी है.तिरहुत प्रमंडल सहयोग समितियां के संयुक्त निबंधक डा. श्रवण कुमार ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को पत्र लिखकर कार्रवाई करने व उनपर लगे सभी […]
तिरहुत प्रमंडल,सहयोग समितियां के संयुक्त निबंधक ने दिया जांच कर कार्रवाई का आदेश
मोतिहारी : बंजरिया प्रखण्ड के फुलवार पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष विनोद कुमार पर कार्रवाई की तलवार लटक गयी है.तिरहुत प्रमंडल सहयोग समितियां के संयुक्त निबंधक डा. श्रवण कुमार ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को पत्र लिखकर कार्रवाई करने व उनपर लगे सभी आरोपों की गहनता से जांच करने का आदेश दिया है.जानकारी देते हुए विभाग के अधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि पूर्व पैक्स अध्यक्ष विनोद कुमार पर किसानों के फसल बीमा योजना में फर्जीवाडा करने,केसीसी में मनमानी करने व फर्जी तरीके से पैक्स मेे राइस मिल का निमार्ण कराने सहित कई गंभीर आरोप है.
गैसीफायर निमार्ण के लिए 14 मई 2015 को जमीन लीज का एग्रीमेंन्ट किया गया है.यह जमीन विनोद कुमार व आमोद कुमार के नाम से पूर्व से निबंधित है जबकि जमीनदाता विनोद कुमार पैक्स अध्यक्ष हैं. जमीन के दूसरे मालिक आमोद कुमार से जमीन लीज करने के पूर्व अनुमति नही ली गयी है. ब्रहमपुरा निवासी आशुतोष कुमार के पुत्र आमोद कुमार की शिकायत पर यह कार्रवाई हो रही है.आशुतोष ने भूमिहीनों को फर्जी तरीके से केसीसी का लाभ पहुंचाने की कोशिश की गयी है.
