चिरैया में दंपती सहित तीन को फरसा से मार कर किया घायल

मोतिहारी : चिरैया थाना अंतर्गत लालबेगिया छतौना टोला में राजेंद्र पंडित, उसकी पत्नी तेतरी देवी व पुत्री रामावती कुमारी को फरसा से मार घायल कर दिया गया. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर राजेंद्र पंडित ने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि दरवाजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2016 5:07 AM

मोतिहारी : चिरैया थाना अंतर्गत लालबेगिया छतौना टोला में राजेंद्र पंडित, उसकी पत्नी तेतरी देवी व पुत्री रामावती कुमारी को फरसा से मार घायल कर दिया गया. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर राजेंद्र पंडित ने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि दरवाजे पर बैठा था.

इस दौरान ग्रामीण देवराज पंडित की पत्नी सोना देवी कूड़ा उठा दरवाजे पर फेंक रही थी. मना करने पर देवराज पंडित, सोना देवी, शत्रुधन पंडित व धनंजय पंडित ने दरवाजे पर चढ फरसा से मार घायल कर दिया. बचाने आये पति व पुत्री के साथ भी मारपीट की. घर में घुसकर पेटी तोड़ 18 हजार नकद व करीब 50 हजार का आभूषण लूट लिया. पुलिस कैंप प्रभारी भरत राय ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए चिरैया थाना भेजा जायेगा.