सरकार की नीति को लोगों तक पहुंचायें

रक्सौल : किसी भी पार्टी के रीढ़ कार्यकर्ता होते हैं. कार्यकर्ता चाहे तो पार्टी को ऊपर तक ले जा सकते हैं. उक्त बाते शहर के ब्लौक रोड स्थित एक आवासीय होटल में शुक्रवार को राजद कार्यकर्ता सम्मेलन सह अभिनन्दन समारोह को संबोधित करते हुए राजद के जिलाध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव ने कही. उन्होंने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2016 7:09 AM
रक्सौल : किसी भी पार्टी के रीढ़ कार्यकर्ता होते हैं. कार्यकर्ता चाहे तो पार्टी को ऊपर तक ले जा सकते हैं. उक्त बाते शहर के ब्लौक रोड स्थित एक आवासीय होटल में शुक्रवार को राजद कार्यकर्ता सम्मेलन सह अभिनन्दन समारोह को संबोधित करते हुए राजद के जिलाध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव ने कही. उन्होंने कहा कि राजद हमेशा सामाजिक न्याय के साथ रहा है. राजद में किसी को धोखा देने की प्रथा नहीं है.
उन्होंने कहा कि राजद कार्यकर्ता जमीनी स्तर से जुड़ काम करें, लोगों को परेशानी न हो. इस बात ख्याल रखे. राज्य में हमारी सरकार है. सरकार के द्वारा जो सात निश्चय का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. उसके तहत हर कार्यकर्ता को अपनी जिम्मेवारी समझते हुए लोगों का काम करवाना है. जिससे जमीनी स्तर पर पार्टी और मजबूत हो सके. वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजद के पूर्व प्रत्याशी सह रक्सौल विधानसभा के युवा नेता सुरेश यादव ने कहा कि सरकार की नीति को गांव-गांव तक पहुंचाना है. सभी पंचायत में पंचायत अध्यक्ष व पंचायत के सभी वार्डों में वार्ड अध्यक्ष बनाना है. आप मजबूत होंगे तो संगठन मजबूत होगा. संगठन मजबूत होगा तो पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत होगी. कार्यकर्ताओं के मान सम्मान का ख्याल राजद सुप्रीमो से लेकर हर पदाधिकारी करता है.
अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए जिला सचिव रामएकबाल यादव ने कहा कि मोदी सरकार के कथनी और करनी का फर्क अब जनता समझ गयी है. कार्यकर्ता पार्टी को मजबूत करने के लिए जनता के समस्या के समाधान हेतु संघर्ष करें. वही केन्द्र सरकार की नाकामियों से लोगों को अवगत कराये. कार्यक्रम को नगर अध्यक्ष लालबाबू खां, जयप्रकाश यादव, मुरारी प्रसाद गुप्ता, डॉ नदीम आलम, विजय यादव, मोबारक अंसारी सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष संजय जायसवाल ने की. जबकि संचालन प्रखंड अध्यक्ष अनिल यादव ने किया. मौके पर जय कुमार अजय, आरजू खां, झुलन पटेल, अखिलेश श्रीवास्तव, चुमन लाल श्रीवास्तव, दिलीप कुशवाहा, उमेश चौरसिया, संतोष कुशवाहा, असरार आलम, संजय यादव, अजय यादव सहित सैकड़ों की संख्या में अनुमंडल स्तर के राजद कार्यकर्ता मौजूद थे.यहां बता दे कि अभिनंदन समारोह को लेकर राजद के द्वारा बड़े स्तर पर तैयारी की गयी थी. सुबह से अनुमंडल स्तर के पार्टी कार्यकर्ता कार्यक्रम में पहुंचे थे. कार्यक्रम को लेकर शहर में कई जगह तोरण द्वार बनाये गये थे.
कार्यकर्ताओं का हुआ अभिनंदन
कार्यक्रम के दौरान नव निर्वाचित पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठ के अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया.राजद के जिला अध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव, पूर्व प्रत्याशी सुरेश यादव सहित जिला के अन्य पार्टी नेताओ के द्वारा बिहार चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव डॉ नदीम अहमद, जिला उपाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार यादव, चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष डॉ औजेर आलम, नगर युवा अध्यक्ष आरजू खां, प्रखंड अध्यक्ष अनिल यादव, युवा नगर सचिव राजन यादव के साथ-साथ नगर परिषद‍् क्षेत्र के सभी 25 वार्ड के वार्डध्यक्षों का स्वागत व अभिनंदन किया गया.