जाली हस्ताक्षर कर छात्रवृत्ति की राशि निकाल ली

मामला जितौरा मध्य विद्यालय का... मधुबन : राजकीय मध्य विद्यालय जितौरा में वितीय अनियमितता व जाली हस्ताक्षर कर राशि निकासी को लेकर शिक्षा समिति के अध्यक्ष सह वार्ड नम्बर 10 के वार्ड सदस्य ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं पकडीदयाल एसडीओ शैलेश कुमार को आवेदन देकर कर कार्रवाई की गुहार लगाया है.अपने आवेदन में वार्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2016 5:16 AM

मामला जितौरा मध्य विद्यालय का

मधुबन : राजकीय मध्य विद्यालय जितौरा में वितीय अनियमितता व जाली हस्ताक्षर कर राशि निकासी को लेकर शिक्षा समिति के अध्यक्ष सह वार्ड नम्बर 10 के वार्ड सदस्य ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं पकडीदयाल एसडीओ शैलेश कुमार को आवेदन देकर कर कार्रवाई की गुहार लगाया है.अपने आवेदन में वार्ड सदस्य दीलिप कुमार यादव ने आरोप लगाया है कि जितौरा मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधान व तत्कालीन अध्यक्ष द्वारा 2015-16 में आये छात्रवृति की राशि का कुछ रूपया कुछ छात्रों के जाली हस्ताक्षर कर रूपये की निकासी कर ली है.
इसके अलावे विद्यालय के कई मदो खेल कूद-कूद,वर्तन क्रय,एमसीएस,विहार दिवस विद्यालय विकास अनुदान, मरम्मती एवं रख-रखाव की आदि राशि के भी गबन करने का आरोप लगाते हुए जांचकर कारवाई की मांग है.वार्ड सदस्य ने कहा है कि विद्यालय में जाने पर प्रधान शिक्षक अभद्र व्यवहार करते है.वही इस संबंध में एसडीओ शैलेश कुमार ने कहा कि आवेदन मिला है.जांच करायी जा रही है.जांच में दोषी पाये जाने पर कड़ी कारवाई की जायेगी.