एक परिवार के तीन लोगों पर फरसे से किया हमला

सैकड़ों लीटर केरोसिन नष्ट कर छीना 45 हजार नकद... मोतिहारी : लखौरा थाना अंतर्गत ब्रह्म टोला में जविप्र दुकानदार राजमंगल साह, उसकी पत्नी बच्ची देवी व पुत्र त्रिलोकीनाथ प्रसाद को धारदार हथियार से मार घायल कर दिया. तीनों दरवाजे पर बैठ बातचीत कर रहे थे. इस दौरान जमीनी विवाद में उनके पट्टीदारों ने अचानक हमला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2016 5:52 AM

सैकड़ों लीटर केरोसिन नष्ट कर छीना 45 हजार नकद

मोतिहारी : लखौरा थाना अंतर्गत ब्रह्म टोला में जविप्र दुकानदार राजमंगल साह, उसकी पत्नी बच्ची देवी व पुत्र त्रिलोकीनाथ प्रसाद को धारदार हथियार से मार घायल कर दिया. तीनों दरवाजे पर बैठ बातचीत कर रहे थे. इस दौरान जमीनी विवाद में उनके पट्टीदारों ने अचानक हमला कर दिया. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
घटना को लेकर राजमंगल ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने बिंदालाल साह, सुनील साह व अनिल साह को आरोपित किया है. उसने पुलिस को बताया है कि उक्त सभी हरवे हथियार से लैस होकर दरवाजे पर पहुंचे. पहले केरोसिन से भरा ड्राम उलट दिया, उसके बाद पांच ड्रामों नुकीला औजार से छेद का सारा केरोसिन बरबाद कर दिया.
विरोध करने पर फरसा से मार घायल कर पॉकेट से 45 हजार नकद छीन लिया. केस करने पर जान से मारने की धमकी दी. थानाध्यक्ष रामबिनोद सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.