फर्जी टीइटी प्रमाणपत्र पर कार्यरत शिक्षकों पर गिरेगी गाज

मोतिहारी : जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में फर्जी टीइटी प्रमाण पत्र पर कार्यरत शिक्षकों की उलटी गिनती शुरू हो गयी है.... फरजी प्रमाण पत्र पर नियोजित होने वाले शिक्षकों पर गाज गिरना तय है. विभागीय निर्देश के आलोक में डीपीओ स्थापना कार्यालय द्वारा टीइटी उत्तीर्ण शिक्षकों के प्रमाण पत्र की जांच अंतिम चरण में है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2016 5:51 AM

मोतिहारी : जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में फर्जी टीइटी प्रमाण पत्र पर कार्यरत शिक्षकों की उलटी गिनती शुरू हो गयी है.

फरजी प्रमाण पत्र पर नियोजित होने वाले शिक्षकों पर गाज गिरना तय है. विभागीय निर्देश के आलोक में डीपीओ स्थापना कार्यालय द्वारा टीइटी उत्तीर्ण शिक्षकों के प्रमाण पत्र की जांच अंतिम चरण में है. विभागीय सूत्रों की माने तो अब तक की हुई जांच में लगभग 100 शिक्षकों को चिन्हित किया जा चुका है. अब देखना है कि चिन्हित शिक्षकों के विरुद्ध कार्यालय क्या कार्रवाई करता है. हालांकि कितने शिक्षकों को डीपीओ कार्यालय द्वारा चिन्हित किया गया है. इसकी अभी अाधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.