छतौनी व नगर थाने में चार प्राथमिकी
घटना में शामिल गिरफ्तार बदमाशों को भेजा गया जेल... तीनों बदमाशों को रिमांड पर ले पुलिस फिर करेगी पूछताछ मोतिहारी : शहर के गणपति ट्रेडर्स के मािलक पर 19 अगस्त को हुए फायरिंग मामले में पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों को पूछताछ कर रविवार को जेल भेज दिया गया .जेल जाने वालों में अतुल सिंह, रिशु […]
घटना में शामिल गिरफ्तार बदमाशों को भेजा गया जेल
तीनों बदमाशों को रिमांड पर ले पुलिस फिर करेगी पूछताछ
मोतिहारी : शहर के गणपति ट्रेडर्स के मािलक पर 19 अगस्त को हुए फायरिंग मामले में पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों को पूछताछ कर रविवार को जेल भेज दिया गया .जेल जाने वालों में अतुल सिंह, रिशु और विक्की का नाम शामिल है. पुलिस सूत्रों के अनुसार इन घटनाओं को लेकर चार प्राथमिकी दर्ज की गयी है. चांदमारी के अतुल सिंह पर नगर थाना में आर्म्स एक्ट व गायत्री नगर में एलआइसी एजेंट के घर फायरिंग मामले में दो प्राथमिकी दर्ज की गई है.
इधर छतौनी में गणपति ट्रेडर्स पर फायरिंग और रंगदारी मामले में भी दो प्राथमिकी दर्ज हुई है . पूछताछ में जो मामले सामने आये हैं उसके अनुसार विकास सिंह और राहुल सिंह के द्वारा जेल से घटना का संचालन किया गया .इसमें और कई अपराधी है जिनके खोज में पुलिस छापेमारी कर रही है. जेल भेजे गये तीनों बदमाशों को पुलिस फिर से रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी .
