ताला तोड़ ढाई लाख की चोरी

शहर के अम्बिका नगर में चोरी के बाद बिखरे सामान दिखाती महिला.... नगद 50 हजार सहित डेढ़ लाख स्वर्णाभूषण बढ़ती घटनाओं से शहरवासी परेशान मोतिहारी/बंजरिया : शहर के बंजरिया थानान्तर्गत अम्बिका नगर मोहल्ले में सुरेंद्र प्रसाद के घर का ताला तोड़ चोरों ने करीब ढाई लाख की संपत्ति गायब कर दी. घटना मंगलवार रात की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2016 6:29 AM

शहर के अम्बिका नगर में चोरी के बाद बिखरे सामान दिखाती महिला.

नगद 50 हजार सहित डेढ़ लाख स्वर्णाभूषण
बढ़ती घटनाओं से शहरवासी परेशान
मोतिहारी/बंजरिया : शहर के बंजरिया थानान्तर्गत अम्बिका नगर मोहल्ले में सुरेंद्र प्रसाद के घर का ताला तोड़ चोरों ने करीब ढाई लाख की संपत्ति गायब कर दी. घटना मंगलवार रात की है.
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार श्री प्रसाद परिजनों के साथ 12 बजे तक टीवी देखने के बाद सो गये. इस बीच बगल के रूम का ताला तोड़ अज्ञात चोर घर में प्रवेश कर गये, और नगद 50 हजार सहित दो लाख से अधिक की संपत्ति ले गये. चोरी गयी सामानों में नगद के अलावे दो मोबाइल, करीब डेढ़ लाख के स्वर्णाभूषण, कपड़ा,आदि मुख्य है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोरों के खिलाफ छापेमारी आरंभ कर दी है.
एक रोज पूर्व शहर के शांतिपुरी में खिड़की तोड़ चोरी की घटना घट चुकी है. इधर चोरी की बढ़ती घटना को ले शहर वासी परेशान है.