भीषण गरमी से जनजीवन प्रभावित

दिन का तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस... विद्युत व्यवस्था भी चरमरायी मधुबन : भीषण गरमी के लोगों का जीना मुहाल हो गया है. दिन का तापमान अधिक 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जा रहा है. वहीं, गरम हवा के झोके आमलोगों के लिए परेशानी का सबब बन गये हैं. इधर, एक माह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2016 4:28 AM

दिन का तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस

विद्युत व्यवस्था भी चरमरायी
मधुबन : भीषण गरमी के लोगों का जीना मुहाल हो गया है. दिन का तापमान अधिक 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जा रहा है. वहीं, गरम हवा के झोके आमलोगों के लिए परेशानी का सबब बन गये हैं. इधर, एक माह से ज्यादा समय से अनियमित विद्युत आपूर्ति से विभाग बेपरवाह है. गरमी जानलेवा साबित हो रहा है. क्षेत्र के मधुबन, फेनहारा, तेतरिया, राजेपुर, बारागोविंद व पकड़ी दयाल के एक बड़े हिस्से में आपूर्ति व्यवस्था एक दम चरमरा गरमी गयी है.
इससे उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश है. वहीं, भेलवा ग्राम में लगा पुराना ट्रांसफाॅर्मर का जर्जर हालत में है. जिसका इन्सुलेक्टर, कैची आदि जल चुका है.जिस पर भी विभाग का ध्यान नहीं है. कनीय अभियंता सुजीत कुमार ने कहा कि आपूर्ति का आवंटन ग्रिड से होता है. जितनी बिजली मिलती है. उतना आपूर्ति किया जाता है. वहीं, भेलवा के पुराने ट्रांसफाॅर्मर को ठीक करवाने की बात जेइ ने कही.