कोलकाता से पहुंचे परिजन लड़की को ले गये साथ

मोतिहारी : कोलकाता से अपने प्रेमी के साथ शादी करने पहुंची लड़की को उसके परिजन सोमवार की रात साथ ले गये. लड़की फेसबुक से पतौरा के एक लड़के से दिल लगा बैठी थी. वह प्रेमी के बुलावे पर घर छोड़ शादी करने मोतिहारी पहुंच गयी थी, लेकिन प्रेमी ने परिजनों के दबाव में आकर उसको […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2016 6:14 AM

मोतिहारी : कोलकाता से अपने प्रेमी के साथ शादी करने पहुंची लड़की को उसके परिजन सोमवार की रात साथ ले गये. लड़की फेसबुक से पतौरा के एक लड़के से दिल लगा बैठी थी. वह प्रेमी के बुलावे पर घर छोड़ शादी करने मोतिहारी पहुंच गयी थी, लेकिन प्रेमी ने परिजनों के दबाव में आकर उसको ठुकरा दिया. सड़कों पर अकेला भटकते पुलिस ने पकड़ लिया. उसे थाना लेकर आयी. उसके परिजनों को सूचना दी. जिसके बाद सोमवार की रात लड़की के परिजन नगर थाना पहुंच कागजी प्रक्रिया पुरी करने के बाद उसको अपने साथ लेकर चले गये.