फल व्यवसायी के घर से नकद व आभूषण चोरी

हनुमानगढी के नकछेद टोला में है व्यवसायी का घर... परिवार के साथ गये थे मुजफ्फरपुर, तोड़ा ताला दस हजार नकद व 15 हजार का आभूषण चोरी मोतिहारी : शहर में शुक्रवार की रात चोरों ने फिर चोरी की वारदात को बेखौफ होकर अंजाम दिया. हनुमानगढी के नकछेद टोला में चोरों ने फल व्यवसायी दिलीप कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2016 7:14 AM

हनुमानगढी के नकछेद टोला में है व्यवसायी का घर

परिवार के साथ गये थे मुजफ्फरपुर, तोड़ा ताला
दस हजार नकद व 15 हजार का आभूषण चोरी
मोतिहारी : शहर में शुक्रवार की रात चोरों ने फिर चोरी की वारदात को बेखौफ होकर अंजाम दिया. हनुमानगढी के नकछेद टोला में चोरों ने फल व्यवसायी दिलीप कुमार के घर का ताला तोड़ नकद सहित आभूषण गायब कर दिया. श्री कुमार परिवार के साथ आवश्यक काम से मुजफ्फरपुर गये थे. शनिवार की सुबह वापस लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ था. चोरों ने आलमीरा तोड़ 10 हजार नकद सहित करीब 25 हजार के आभूषण पर हाथ साफ किया है.
घटना को लेकर व्यवसायी श्री कुमार ने नगर थाना में आवेदन दिया है. नगर पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. यहां बताते चले कि पांच माह के अंदर फल व्यवसायी दिलीप कुमार के घर चोरी की दो वारदात हो चुकी. इससे पहले चोरों ने पिछले नवंबर माह में फल व्यवसायी दिलीप कुमार के घर का ताला तोड़ तकरीबन तीन से चार लाख की संपति गायब कर दी थी. उन्होंने प्राथमिकी दर्ज करायी, लेकिन आज तक घटना का उद्भेदन नहीं हो सका.
पुलिस को चोरी की सभी घटनाओं में हाथ खाली ही है. नगर इंस्पेक्टर आरपी वर्मा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.