डीइओ की पहल पर तीसरे दिन टूटा सेवकों का आमरण अनशन

जूस पिलाकर तुड़वाया अनशन... मोतिहारी : डीइओ कार्यालय में जारी टोला सेवकों का आमरण अनशन बुधवार को डीइओ कुमार साहजानंद के पहल पर समाप्त हो गया. डीइओ, डीपीओ स्थापना नारद कुमार द्विवेदी, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा वर्षा सहाय ने जूस पीला कर अनशन तोड़वाया. इससे पूर्व डीइओ व अनशनकारियों के बीच वार्ता हुई. वार्ता के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2016 3:24 AM

जूस पिलाकर तुड़वाया अनशन

मोतिहारी : डीइओ कार्यालय में जारी टोला सेवकों का आमरण अनशन बुधवार को डीइओ कुमार साहजानंद के पहल पर समाप्त हो गया. डीइओ, डीपीओ स्थापना नारद कुमार द्विवेदी, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा वर्षा सहाय ने जूस पीला कर अनशन तोड़वाया. इससे पूर्व डीइओ व अनशनकारियों के बीच वार्ता हुई. वार्ता के दौरान टोल सेवकों से समझौता हुआ उसके बाद अनशन टूट गया.