शिक्षक के पॉकेट से बदमाशों ने उड़ाये 20 हजार रुपये

मोतिहारी : शहर के बलुआ बाजार स्थित राज ड्रग में दवा खरीदने गये शिक्षक कामेश्वर सिंह से पॉकेट से उच्चकों ने 20 हजार रुपये गायब कर दिये. घटना गुरुवार दोपहर करीब एक बजे के आसपास की है. श्री सिंह कोटवा के रहने वाले हैं. घटना को लेकर उन्होंने नगर थाना में आवेदन दिया है.... उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 2:02 AM

मोतिहारी : शहर के बलुआ बाजार स्थित राज ड्रग में दवा खरीदने गये शिक्षक कामेश्वर सिंह से पॉकेट से उच्चकों ने 20 हजार रुपये गायब कर दिये. घटना गुरुवार दोपहर करीब एक बजे के आसपास की है. श्री सिंह कोटवा के रहने वाले हैं. घटना को लेकर उन्होंने नगर थाना में आवेदन दिया है.

उन्होंने पुलिस को बताया है कि कोटवा से डॉक्टर के पास दिखाने आये थे. इस दौरान राजड्रग में दवा खरीदने गये. वहां भीड़ में खड़े एक बदमाश ने कुरता के पॉकेट में हाथ डाल 20 हजार नकद निकाल लिया. उन्होंने दुकानदार को पैसा देने के लिए पॉकेट में हाथ लगाया तो पैसा गायब था. दवा दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में घटना को अंजाम देते बदमाश की तसवीर कैद है. नगर इंस्पेक्टर आरपी वर्मा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश को चिह्नित कर गिरफ्तार किया जायेगा.