चावल व्यवसायी लूटकांड में तीन संदिग्ध हिरासत में
पुलिस कर रही गहन पूछताछ, अब तक नहीं मिला सुराग... व्यवसायी के करीबी लोगों पर शक, चल रही तहकीकात घटना को 48 घंटा बीता, अब तक रिजल्ट जीरो मोतिहारी : चकिया के बाराघाट पुल के पास मधुबन के चावल व्यवसायी रामचंद्र साह को गोली मार लाखाें की लूट में 48 घंटे के बाद भी पुलिस […]
पुलिस कर रही गहन पूछताछ, अब तक नहीं मिला सुराग
व्यवसायी के करीबी लोगों पर शक, चल रही तहकीकात
घटना को 48 घंटा बीता, अब तक रिजल्ट जीरो
मोतिहारी : चकिया के बाराघाट पुल के पास मधुबन के चावल व्यवसायी रामचंद्र साह को गोली मार लाखाें की लूट में 48 घंटे के बाद भी पुलिस अपराधियों का सुराग नहीं ढूंढ़ पायी. पुलिस का अनुसंधान अब तक संभावनाओं पर टीका है. इसके आधार पर पुलिस अंधेरे में तीर मार रही है, ताकि कही से कोई सुराग मिले और घटना का खुलासे हो सके.
शक के आधार पर पुलिस ने तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है. उनसेे पूछताछ चल रही है, लेकिन हकीकत यह है कि हिरासत में लिए गये संदिग्धों से पुलिस को कोई खास सुराग नहीं मिल सका है. चकिया डीएसपी मुंद्रिका प्रसाद ने बताया कि घटना में तीन-चार बिंदुओं पर तहकीकात की जा रही है. चावल व्यवसायी रामचंद्र साह के नये-पुराने जितने भी विवाद हैं, उसको घटना से जोड़ते हुए अनुसंधान किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि एक बात साफ है कि घटना में व्यवसायी के करीब रहने वाले किसी व्यक्ति का हाथ जरूर है, क्योंकि व्यवसायी पहले बैंक में पैसा जमा कराने गया.
बैंक में अधिक भीड़ के कारण वापस घर लौटा, उसके बाद पैसा लेकर बाइक से चकिया के लिए निकला. अगर अपराधी बाहर के रहते तो और पहले से व्यवसायी की रेकी कर रहे होते तो उनको कैसे पता चला कि बैंक में पैसा जमा नहीं हुआ. यह बात व्यवसायी के अलावे उनके करीब रहने वाले को ही मालूम था. दूसरी बात बाराघाट पुल पर जब अपराधी और व्यवसायी के बीच हाथापायी हो रहा था कि राहगीर ने झंझट छुड़ाने का प्रयास किया.
उस दौरान व्यवसायी ने न तो शोर मचाया नहीं हकीकात बात राहगीर को बतायी. अपराधियों ने यह कहते हुए राहगीर को भगा दिया कि यह हमलोगों का आपसी मामला है. डीएसपी ने कहा कि घायल व्यवसायी रामचंद्र के पूरी तरह होश में आने का इंतजार किया जा रहा है. उनसे पूछताछ जरूरी है. उनके बयान से अनुसंधान को गति मिलेगी. यहां बताते चले कि शुक्रवार की दोपहर रामचंद्र साह बाइक से पैसा लेकर चकिया जा रहे थे. अपराधियों ने बाराघाट पुल के पास ओवर टेक कर व्यवसायी को गोली मार पैसा छीन लिया था.
