पत्नी को घर से निकाल पुलिस जवान ने रचायी दूसरी शादी

मोतिहारी : बगहा पुलिस के एक जवान ने पत्नी को प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया, उसके बाद दूसरी औरत से शादी कर ली. यह मामला मंगलवार को महिला थाना में पहुंचा. पीड़िता प्रियंका देवी ने पति जयराम तिवारी सहित सास इंदू देवी व ससुर भागीरथ तिवारी पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पुलिस को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2016 5:33 AM

मोतिहारी : बगहा पुलिस के एक जवान ने पत्नी को प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया, उसके बाद दूसरी औरत से शादी कर ली. यह मामला मंगलवार को महिला थाना में पहुंचा. पीड़िता प्रियंका देवी ने पति जयराम तिवारी सहित सास इंदू देवी व ससुर भागीरथ तिवारी पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पुलिस को बताया है कि वर्ष 1999 में उसकी शादी हरसिद्धि थाना के मठलोहियार गांव निवासी जयराम तिवारी के साथ हुई थी. उस समय जयराम नौकरी नहीं करता था. कुछ सालों तक उसका बरताव ठीक-ठाक रहा, लेकिन एक औरत से संबंध बनने के बाद प्रताडि़त करने लगा.

मारपीट कर घर से निकाल दिया. प्रियंका अपने मायके तुरकौलिया के परशुरामपुर में रहने लगी. नौकरी लगने के बाद जयराम ने समझौता के तहत प्रियंका को विदा करा घर लाया, उसके बाद फिर से प्रताडि़त करने लगा. इसको लेकर प्रियंका ने परिवार न्यायालय में उसके विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी. न्यायालय में केस चल ही रहा था कि जयराम ने एक सप्ताह पहले पश्चिमी चंपारण के मझौलिया गांव की पुजा कुमारी से दूसरी शादी कर ली. महिला थाना की प्रभारी नीरू कुमारी ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है.