अच्छा शहर बनाने का होगा प्रयास : इओ

मोतिहारी : चकिया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी महेश्वर प्रसाद सिंह को मोतिहारी नगरपालिका के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी बनाये गये हैं. डीएम अनुपम कुमार के निर्देश के आलोक में बुधवार को श्री सिंंह ने मोतिहारी नगरपालिका में योगदान दिया. इस दौरान वरीय उपसमाहर्त्ता सह तात्कालिन कार्यपालक पदाधिकारी विजयंत कुमार ने कार्यभार सौंप दिया.... पदभार संभालने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2016 6:27 AM

मोतिहारी : चकिया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी महेश्वर प्रसाद सिंह को मोतिहारी नगरपालिका के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी बनाये गये हैं. डीएम अनुपम कुमार के निर्देश के आलोक में बुधवार को श्री सिंंह ने मोतिहारी नगरपालिका में योगदान दिया. इस दौरान वरीय उपसमाहर्त्ता सह तात्कालिन कार्यपालक पदाधिकारी विजयंत कुमार ने कार्यभार सौंप दिया.

पदभार संभालने के उपरांत कार्यपालक पदाधिकारी ने कार्यालय सहायक एवं टैक्स कलेक्टर के साथ बैठक की. इसमें कार्यों से संबंधित कई आवश्यक निर्देश दिये. संवाददाता मीट में उन्होंने कहा कि शहर को साफ व स्वच्छ बनाने का प्रयास होगा. शहर के विकास एवं अच्छा निर्माण के लिए शहरवासी एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर राय ली जायेगी.