जदयू में शामिल होंगे पूर्व विधायक महेश्वर

मोतिहारी : विधान सभा में लोजपा के सचेतक रह चुके पूर्व विधायक सह भाजपा नेता महेश्वर सिंह जदयू में शामिल होंगे. इसको लेकर तैयारी आरंभ कर दी गयी है. श्री सिंह की पहचान कद्दावर छवि के रूप में है. समता पार्टी के विधायक भी 2000 में निर्वाचित हुए थे. इनके अलावे जदयू में एक वर्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2016 4:50 AM

मोतिहारी : विधान सभा में लोजपा के सचेतक रह चुके पूर्व विधायक सह भाजपा नेता महेश्वर सिंह जदयू में शामिल होंगे. इसको लेकर तैयारी आरंभ कर दी गयी है. श्री सिंह की पहचान कद्दावर छवि के रूप में है. समता पार्टी के विधायक भी 2000 में निर्वाचित हुए थे. इनके अलावे जदयू में एक वर्ष मंत्री के भी शामिल होने की चर्चा है. पूछने पर पूर्व विधायक श्री सिंह ने जदयू शामिल होने के बाबत कुछ भी बोलने से परहेज करते रहे,

लेकिन स्पष्ट तौर पर शामिल होने से इनकार नहीं किया. सूत्रों पर विश्वास करें तो दो फरवरी को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ट नारायण सिंह आदि लोगों के समक्ष श्री सिंह जदयू में शामिल होंगे. इधर जदयू के जिलाध्यक्ष प्रो दिनेश चंद्र प्रसाद ने कहा कि पूर्व विधायक श्री सिंह समता पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक थे. शामिल होने की बात नहीं बल्कि वे अपने पुराने घर आ रहे है.