राष्ट्रीय पर्व . जिलेभर में गणतंत्र दिवस को ले उत्साह चरम पर, प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा कड़ी
मोतिहारी : गणतंत्र दिवस समारोह की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.शहर के गांधी मैदान में मुख्य समारोह होगा. प्रभारी मंत्री मदन मोहन झा निर्धारित समय 9:05 बजे झंडोत्तोलन करेंगे और जिलावासियों को संबोधित करेंगे.... इसकी जानकारी देते हुए डीएम के हवाले से ओएसडी अजय तिवारी ने बताया कि हर तरह की तैयारी पूरी […]
मोतिहारी : गणतंत्र दिवस समारोह की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.शहर के गांधी मैदान में मुख्य समारोह होगा. प्रभारी मंत्री मदन मोहन झा निर्धारित समय 9:05 बजे झंडोत्तोलन करेंगे और जिलावासियों को संबोधित करेंगे.
इसकी जानकारी देते हुए डीएम के हवाले से ओएसडी अजय तिवारी ने बताया कि हर तरह की तैयारी पूरी कर ली गयी है.कार्यक्रम स्थल को दुल्हन की तरह से सजाया गया है. पूरे मैदान परिसर को सुरक्षा के कडे बंदोबस्त किये गये है. 11 टुकड़ियां जवानों की सलामी देंगी. इनमें सीआरपीएफ, बीएमपी, एसएसबी,एनसीसी व स्काउट आदि शामिल हैं.
निकाली जायेगी झांकी : गांधी मैदान में झंडोत्तोलन के बाद झांकी निकाली जाएगी. सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से संबधित यह झांकी होगी और इसके माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा.इस बाबत उपविकास आयुक्त की अध्यक्षता में झांकी समिति का गठन किया गया है. समिति में सदर एसडीओ व जिला शिक्षा पदाधिकारी सदस्य बनाये गये हैं.सर्व श्रेष्ठ झांकी निकालने वाले को पुरस्कृत किया जाएगा.
