सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव को लेकर वोटर सूची बनाने निर्देश

डाॅ महाचंद्र की सदस्यता खत्म होने से हो रहा है चुनाव... एक जनवरी से आयोग ने दिया इपिक व छाया चित्र संलग्न करने का आदेश 18 जनवरी को होगा वोटर सूची प्रारूप का प्रकाशन 18 जनवरी से आठ फरवरी तक स्नातक पास लोगों का सूची में जुड़ेगा नाम 18 फरवरी को होग दावा- आपत्ति का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 5:26 AM

डाॅ महाचंद्र की सदस्यता खत्म होने से हो रहा है चुनाव

एक जनवरी से आयोग ने दिया इपिक व छाया चित्र संलग्न करने का आदेश
18 जनवरी को होगा वोटर सूची प्रारूप का प्रकाशन
18 जनवरी से आठ फरवरी तक स्नातक पास लोगों का सूची में जुड़ेगा नाम
18 फरवरी को होग दावा- आपत्ति का निष्पादन
मोतिहारी : सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र स निर्वाचित विधान पार्षद डाॅ महाचंद्र सिंह की सदस्यता समाप्त होने के साथ चुनाव आयोग ने चुनाव की तैयारी आरंभ कर दी है .
इसके लिए वोटर सूची बनाने. इपिक के लिए छायाचित्र संलग्न करने के साथ वोटर सूची दावा आपत्ति के बाद अंतिम रूप से प्रकाशन तिथि की भी घोषण आयोग के द्वारा कर दी गयी है . सभी बीडीओ को पत्र भेज डीएम अनुपम कुमार ने सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 2010 के निर्वाचक सूची की प्रखंडवार सूची की मारंग की है.
एक जनवरी से आठ जनवरी तक संबंधित बीएलओ व पंचायत सचिव से इपिक व छाया चित्र संलग्न कराना है . 18 जनवरी से आठ फरवरी तक नया नाम जोड़ना है जो स्नातक पास है . नाम वैसे व्यक्ति का जोड़ा जायेगा जिनका सूची में नाम नहीं हो . चुनाव जून से पहले कराना है . यहां बता दें कि सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में छपरा, सीवान, गोपालगंज ,पूर्वी और पश्चिमी चंपारण जिला शामिल है. पूर्वी चंपारण में अभी 10 799 वोटर हैं.