भू-विवाद में मां-बेटे को बांधकर पीटा

मोतिहारी : जमीन पर जबरन कब्जा का विरोध करने पर सुनीता देवी व उसके पुत्र गौरव कुमार को धारदार हथियार से मार घायल कर दिया गया. दोनों मां-बेटे को घंटों कमरे में बंधक बना रखा गया. थाना पर शिकायत करने पर जान मारने की धमकी दी गयी. शोरगुल सून आसपास के लोग पहंुचे तो सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 2:59 AM

मोतिहारी : जमीन पर जबरन कब्जा का विरोध करने पर सुनीता देवी व उसके पुत्र गौरव कुमार को धारदार हथियार से मार घायल कर दिया गया. दोनों मां-बेटे को घंटों कमरे में बंधक बना रखा गया. थाना पर शिकायत करने पर जान मारने की धमकी दी गयी. शोरगुल सून आसपास के लोग पहंुचे तो सभी हमलावर भाग निकले, उसके बाद मां-बेटे को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घटना शनिवार दोपहर छतौनी छोटाबरियारपुर मुहल्ला की है.

शहर के तेलियापट्टी मुहल्ला की सुनीता ने पुलिस कैंप में आवेदन देकर भैसूर शंभू साह, संतोष कुमार, विकास कुमार, सोनू कुमार, प्रभावती देवी, को आरोपित किया है. उसने पुलिस को बताया है कि बरियापुर में जमीन देखने गयी तो देखा कि जमीन पर उक्त सभी लोग हरवे हथियार से लैस होकर पिलरिंग करा रहे है. विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया, उसके बाद एक कमरे में बंद कर धमकी दिया कि थाना में शिकायत करोंगी तो जान से मार देंगे. पुलिस कैंप के प्रभारी मेहीलाल यादव ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए छतौनी थाना भेजा जायेगा.