कॉट्रैक्ट किलर के साथ मिलकर विजय ने की हत्या

मोतिहारी : शिक्षक गंगानंद मिश्रा की हत्या में उसकी पत्नी गुड़िया का आशिक विजय ठाकुर ने एक कंट्रैक्ट किलर का सहारा लिया था. इसका खुलासा गुड़िया ने पूछताछ में किया है. उसने पुलिस को बताया है कि विजय ने हत्या की प्लानिंग बनाते समय कहा था कि उसकी पहचान एक ऐसे अपराधी से है जो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 12:38 AM

मोतिहारी : शिक्षक गंगानंद मिश्रा की हत्या में उसकी पत्नी गुड़िया का आशिक विजय ठाकुर ने एक कंट्रैक्ट किलर का सहारा लिया था. इसका खुलासा गुड़िया ने पूछताछ में किया है. उसने पुलिस को बताया है कि विजय ने हत्या की प्लानिंग बनाते समय कहा था कि उसकी पहचान एक ऐसे अपराधी से है जो राह चलते किसी का सिर धर से अलग कर सकता है.

पुलिस को शक है कि विजय ने शिक्षक की हत्या के लिए उसी कंट्रैक्ट किलर का सहारा लिया है, जो विजय के साथ शिक्षक के घर में घुस कर ब्लेड से उसका गला रेत दिया.एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि विजय की गिरफ्तारी के बाद ही उस कंट्रैक्ट किलर की पहचान हो पायेगी.विजय की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
उन्होंने यह भी बताया कि जिस तरह से शिक्षक की निर्मम हत्या की गयी है, वह एक आम आदमी के वस की बात नहीं. इस तरह की हत्या एक एक्सपर्ट क्रिमनल ही कर सकता है. उन्होंने कहा कि शिक्षक की पत्नी गुड़िया देवी ने पूछताछ में कहा कि वह विजय के साथ हत्या करने आये व्यक्ति को वह नहीं पहचानती, लेकिन उसने इतना जरूर कहा है कि चेहरा देख कर उसे पहचान लेगी. एसपी ने बताया कि विजय का दो मोबाइल नंबर मिला है. उसके दोनों मोबाइल नंबर का डिटेल निकाला जा रहा है.
हत्या के एक सप्ताह पहले से लेकर उसके बाद तक के सारे इनकॉमिंग व आउट गोइंग कॉल खंघाले जा रहे है. उसके सहारे शिक्षक हत्या कांड में शामिल कंट्रैक्ट किलर तक पहुंचने का प्रयास किया जायेगा. यहां बताते चले कि 21 दिसंबर की रात शहर के अगरवा मुहल्ला में घर में घुसकर शिक्षक गंगानंद मिश्रा की गता रेत हत्या कर दी गयी थी. शिक्षक की पत्नी गुड़िया ने आशिक विजय के साथ मिलकर कंट्रैक्ट किलर के सहारे हत्या की घटना को अंजाम दिया था.