बाइक चोर गिरोह के पांच धराये

अंतरजिला बाइक गिरोह का खुलासा, पांच जिलों में फैला नेटवर्क मोतिहारी : चकिया में अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के पांच बदमाश पकड़े गये है. उनके पास से चोरी की दो बाइक मिली है. गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही गिरोह के अन्य शातिरों को पकड़ने के लिए पुलिस उनके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. पुलिस को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 1:25 AM
अंतरजिला बाइक गिरोह का खुलासा, पांच जिलों में फैला नेटवर्क
मोतिहारी : चकिया में अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के पांच बदमाश पकड़े गये है. उनके पास से चोरी की दो बाइक मिली है. गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही गिरोह के अन्य शातिरों को पकड़ने के लिए पुलिस उनके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. पुलिस को चोरी की कुछ और बाइक मिलने की उम्मीद है.
गिरफ्तार बदमाशों में चकिया का सज्जाद उर्फ देवान, विकाश कुमार, हरसिद्धि का इमरान,राजकुमार व पीपरा का कन्हैया कुमार शामिल है. चकिया थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर एके आजाद ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी चकिया व पीपरा थाना क्षेत्र से हुई है. इस गिरोह में चकिया, पीपरा व हरसिद्धि के एक दर्जन से अधिक बदमाश काम करते है, जो अलग-अलग इलाकों से बाइक चोरी कर बेचते है.
बदमाशों की पहचान हो चुकी है. गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीम का गठन किया गया है. उनके ठिकानों पर छापेमारी चल रही है.थानाध्यक्ष ने बताया कि सबसे पहले चोरी की बाइक के साथ चकिया का देवान पकड़ा गया. उसको ढाल बना गिरोह के अन्य बदमाशों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया. पुलिस के बिछाये जाल में इमरान व राजकुमार के साथ पांच बाइक चोर फंस गये.
उन्होंने बताया कि इस गिरोह का नेटवर्क मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी व बेतिया तक फैला है. गिरफ्तार बदमाशों ने अब तक तीन दर्जन से अधिक बाइक चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है.
उनके पास से बरामद दोनों बाइकों के संबंध में पता लगाया जा रहा है कि आखिर दोनों बाइक किसकी है और कहां से चोरी की गयी है. छापेमारी में थानाध्यक्ष एके आजाद के साथ दारोगा लालकिशोर गुप्ता, अभिमन्यु कुमार, विनय कुमार सिंह सहित अन्य शामिल है.