मिर्च व्यवसायी से चार लाख रुपये लूटे

मधुबन : थाना क्षेत्र के हरदिया गांव में अपराधियों ने गुरुवार को चार लाख चार हजार लूट लिये़ मुजफ्फरपुर गोला रोड के मिर्च व्यवसायी उमेश चौधरी मधुबन बाजार से लहना वसूल कर शिवहर जा रहे थे़ घटना की बाबत व्यवसायी श्री चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 104 में हरदिया पुल के आगे बाइक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 7:39 AM

मधुबन : थाना क्षेत्र के हरदिया गांव में अपराधियों ने गुरुवार को चार लाख चार हजार लूट लिये़ मुजफ्फरपुर गोला रोड के मिर्च व्यवसायी उमेश चौधरी मधुबन बाजार से लहना वसूल कर शिवहर जा रहे थे़ घटना की बाबत व्यवसायी श्री चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 104 में हरदिया पुल के आगे बाइक से जा रहे थे, जो गांव के समीप लघुशंका के लिए रुके़ इसी बीच दो बाइकों पर सवार चार अपराधियों ने चार लाख चार हजार लूट लिये तथा शिवहर की तरफ भाग निकले़