बूंदा-बूंदी ने बढ़ायी ठंडक

मोतिहारी : मौसम करवट लेना शुरू कर दिया है़ बदले मौसम के मिजाज से ठंड का एहसास होने लगा है़ बुधवार की रात्रि अचानक मौसम का रूख बदला़ जिले में बूंदा-बूंदी शुरू हुई़ गुरुवार को भी मौसम खराब रहा़... दिन निकलने के साथ ही आसमान में बादल छाये रहे़ पूरे दिन तेज हवा बहती रही़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 3:27 AM

मोतिहारी : मौसम करवट लेना शुरू कर दिया है़ बदले मौसम के मिजाज से ठंड का एहसास होने लगा है़ बुधवार की रात्रि अचानक मौसम का रूख बदला़ जिले में बूंदा-बूंदी शुरू हुई़ गुरुवार को भी मौसम खराब रहा़

दिन निकलने के साथ ही आसमान में बादल छाये रहे़ पूरे दिन तेज हवा बहती रही़ बीच-बीच में बूंदा-बूंदी ने ठंड को बढा दिया़ दिन ढलने के साथ हवा तेज हो गयी़ पूरे दिन सूर्य के दर्शन तक नहीं हुए़ वातावरण में नमी बढने के कारण ठंड महसूस की गयी़ इधर बूंदा-बूंदी से किसानों के चेहरे खिल गये थे़

लंबे समय से बारिश नहीं होने से रवि फसल को लेकर किसानों को चिंता सताने लगी थी़ इस बीच मौसम के बदले मिजाज से किसान में खुशी है़ कृषि परामर्शी डाॅ मुकेश कुमार बताते है कि बूंदा-बूंदी से खेतों में नमी आयेगी, जिसका लाभ किसानों को रबी खेती में मिलेगा़ वहीं ठंड में इजाफा होने से गर्म कपड़ों के बाजार में तेजी आ गयी है़ बच्चों के लिए गर्म कपड़े की खरीदारी को लेकर लोगों की मॉल एवं फुटपाथी दुकानों पर भीड़ लगी रही़ बड़े-बुजुर्ग भी गर्म कपड़ों में लिपटे दिखे़