मुरगे और बकरी का भी होता था अपहरण : राधामोहन
मोतिहारी/हरसिद्धि : केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि लोगों के जेहन में अभी भी वह जंगलराज कौंध रहा है. उस वक्त आदमी ही नहीं, बकरी व मुरगे का भी अपहरण हो जाता था. अब नीतीश उन्हीं की गोद में चले गये हैं. एक कंधा पर पति-पत्नी व दूसरे कंधे पर मां-बेटा सवार हैं. […]
मोतिहारी/हरसिद्धि : केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि लोगों के जेहन में अभी भी वह जंगलराज कौंध रहा है. उस वक्त आदमी ही नहीं, बकरी व मुरगे का भी अपहरण हो जाता था. अब नीतीश उन्हीं की गोद में चले गये हैं. एक कंधा पर पति-पत्नी व दूसरे कंधे पर मां-बेटा सवार हैं. उन्होंने कहा िक दुनिया तेजी से आगे बढ़ रही है. अन्य राज्यों में आठवीं पास बच्चों के पास लैपटॉप है, लेकिन बिहार में मैट्रिक पास युवाओं को लैपटॉप की जगह लालटेन थमा दिया गया है.
अगर एनडीए की सरकार बनती है तो मैट्रिक में बेहतर करने वाले 50 हजार छात्रों को लैपटॉप व पांच हजार छात्राओं को पेट्रोल के साथ स्कूटी दी जायेगी. श्री सिंह शनिवार को धनराज उच्च विद्यालय टेंगरारी में भाजपा प्रत्याशी अजय कुमार के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. राधामोहन ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर मध्य प्रदेश की तर्ज पर बिहार में भी किसानों को बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध कराया जायेगा.
