पुलिस करेगी जांच़, आखिर अपराधियों तक कैसे पहुंच रही गोली

मोतिहारी : अपराधियों के पास अवैध हथियार रहता है, लेकिन उनके पास गोली कहा से आती है़ इस सवाल को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है, क्योंकि अवैध हथियार कई जगहों पर बनता है, लेकिन गोली सरकारी है, जो सिर्फ लाइसेंसी आर्म्स दुकानदारों को ही सप्लाई होती है़ उनसे लाइसेंसी हथियार रखने वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2015 1:35 AM
मोतिहारी : अपराधियों के पास अवैध हथियार रहता है, लेकिन उनके पास गोली कहा से आती है़ इस सवाल को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है, क्योंकि अवैध हथियार कई जगहों पर बनता है, लेकिन गोली सरकारी है, जो सिर्फ लाइसेंसी आर्म्स दुकानदारों को ही सप्लाई होती है़
उनसे लाइसेंसी हथियार रखने वाले गोली खरीदते है़ ऐसे में अपराधियों तक गोली कैसे पहुंचती है, इसकी जांच-पड़ताल काफी महत्वपूर्ण है़ एएसपी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि लाइसेंसी आर्म्स दुकान के स्टॉक रजिस्टर की जांच होगी़ उनके पास गोली का कितना स्टॉक है, कितनी गोली लाइसेंसी हथियार रखने वाले को दिये है़ कितनी गोली उठाव करना है और कितने करते है़
इन तमाम बिंदुओं पर पड़ताल की जायेगी़ उन्होंने बताया कि ऐसी सूचना मिल रही है कि लाइसेंसी दुकानदार डिमांड से 10 गुणा अधिक गोली का उठाव करते है़ उनके या लाइसेंसी हथियार रखने वालों के माध्यम से अपराधियों तक गोली पहुंच रही है़