बिहार में सडक हादसों में सात की मौत, तीन अन्य घायल

मोतिहारी-बिहारशरीफ : बिहार के पूर्वी चंपारण और नालंदा जिलांे में अलग-अलग सडक हादसों में आज सात लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य व्यक्ति घायल हो गए. पूर्वी चंपारण जिला के मेहसी थाना अन्तर्गत दामोदरपुर गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर आज सुबह एक ट्रक और एक जाइलो जीप की सीधी टक्कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 5:04 PM
मोतिहारी-बिहारशरीफ : बिहार के पूर्वी चंपारण और नालंदा जिलांे में अलग-अलग सडक हादसों में आज सात लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य व्यक्ति घायल हो गए. पूर्वी चंपारण जिला के मेहसी थाना अन्तर्गत दामोदरपुर गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर आज सुबह एक ट्रक और एक जाइलो जीप की सीधी टक्कर में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गयी.
सभी उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे. पुलिस निरीक्षक रवि कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान पिंटू प्रसाद 46, बलवंत प्रसाद 28, उनकी मां रीता देवी तथा पिंटू प्रसाद के 12 वर्षीय पुत्र पिं्रस कुमार के रुप में हुई है. सभी उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के कसबा थाना अंतर्गत मंथौली गांव के रहने वाले थे. ये लोग झारखंड के देवघर में पूजा करने आये थे. वापस लौटते हुए उनके साथ यह हादसा हुआ. उन्होंने बताया कि पिंटू प्रसाद की मौत घटना स्थल पर हो गयी थी. बाकि तीनोंं ने मुजफ्फरपुर स्थित श्रीकृष्ण मेडिकल कालेज अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड दिया. जीप असंतुलित होकर सडक किनारे खडे एक ट्रक में पीछे से टकरा गयी. हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन एसकेएमसीएच पहुच गये हैं.