सत्याग्रह को ले रेलवे अलर्ट

मोतिहारी : बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर आमरण सत्याग्रह को लेकर रेलवे प्रशासन ने सतर्कता का निर्देश दिया है़ प्रशासन सत्याग्रह के दौरान रेल परिचालन बाधित करने व रेल संपत्ति की क्षति की संभावना जताते हुए पुख्ता सुरक्षा का इंतजाम करने का निर्देश दिया है़, जिसके लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन, जीआरपी व आरपीएफ से सहयोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2015 6:18 AM
मोतिहारी : बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर आमरण सत्याग्रह को लेकर रेलवे प्रशासन ने सतर्कता का निर्देश दिया है़ प्रशासन सत्याग्रह के दौरान रेल परिचालन बाधित करने व रेल संपत्ति की क्षति की संभावना जताते हुए पुख्ता सुरक्षा का इंतजाम करने का निर्देश दिया है़, जिसके लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन, जीआरपी व आरपीएफ से सहयोग लेने की बात कही गयी है़
इसकी जानकारी देते हुए बापूधाम मोतिहारी स्टेशन के प्रभारी स्टेशन अधीक्षक दिलीप सिंह ने कहा कि वरीय अधिकारी के निर्देश पर जिला पुलिस सहित आरपीएफ व जीआरपी को सूचना दी गयी है़
यहां बताते चले कि लंबित रेल परियोजनाओं की मांग को लेकर 15 अप्रैल से आमरण सत्याग्रह आंदोलन करने की घोषणा की गयी है़ सत्याग्रह समिति का नेतृत्व कर रहे आरएन भास्कर के सूचना पर रेल प्रशासन द्वारा अलर्ट किया गया है.