शिक्षक के रूप में टोलासेवकों को समायोजित करे सरकार

मोतिहारी : जिला समाहरणालय पर टोला सेवक संघ की ओर से छह सूत्री मांगों के समर्थन में धरना दिया गया़ अध्यक्षता तेजीलाल बैठा ने की़ एनसीडीएचआर के प्रदेश महासचिव विद्यानंद राम ने कहा कि टोला सेवकों की छह सूत्री मांग बिल्कुल जायज है़ सरकार ने घोषणा की और आज उस घोषणा को लागू नहीं कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2015 6:48 AM
मोतिहारी : जिला समाहरणालय पर टोला सेवक संघ की ओर से छह सूत्री मांगों के समर्थन में धरना दिया गया़ अध्यक्षता तेजीलाल बैठा ने की़ एनसीडीएचआर के प्रदेश महासचिव विद्यानंद राम ने कहा कि टोला सेवकों की छह सूत्री मांग बिल्कुल जायज है़ सरकार ने घोषणा की और आज उस घोषणा को लागू नहीं कर बिहार की जनता को भी ठग रही है.
एससीपी (विशेष अंगीभूत उपयोजना) के पैसा से हमारे लिए बजट तैयार कर स्कूल का निर्माण कर उसी विद्यालय में टोला सेवकों को शिक्षक के रूप में समायोजित करें
प्रदेश सचिव टोला सेवक संघ राजू बैठा ने कहा कि सरकार अपने पूर्व में किये गये वादों को अविलंब पूरा नहीं करती है तो पूरे बिहार में चक्का जाम किया जायेगा़ सभा को कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सुमन कनौजिया, सुरेंद्र बैठा, इंद्रदेव मांझी, नागेंद्र चौधरी, वृज किशोर बैठा, कन्हैया चौधरी, मोहम्मद इरशाद, पवन कुमार बैठा, मोतिउर रहमान, रमाप्रवेश बैठा, सुनील कुमार रजक, उमेश कुमार रजक, रामएकबाल बैठा, मनोज बैठा, दयानंद सरस्वती, सरोज रजक, आरती कुमारी, बिंदू देवी, शहनवाज खातून, पुनीत बैठा, सकल बैठा, हरिशंकर मांझी, विरेंद्र बैठा, इंदू कुमारी, प्रेमचंद्र राम, रुस्तम, बच्चू बैठा, अवधेश कुमार, सिकंदर कुमार, रामानुज कुमार, कृष्णा कुमार बैठा, जानकी बैठा, मनोज कनौजिया उपस्थित थ़े धरना के बाद छह सूत्री मांगों का ज्ञापन अपर समाहर्ता भरत कुमार दूबे को सौंपा गया़ कार्यक्रम का संचालन रामनाथ बैठा ने किया़