स्वाइन फ्लू को लेकर पीएचसी में अलर्ट जारी

रक्सौल : देश में स्वाइन फ्लू के कहर को देखते हुए राज्य स्वास्थ्य विभाग ने पीएचसी को अलर्ट पर कर दिया है. स्वाइन फ्लू से अगर बचाव कराकर व उपाय किया जाये तो स्वाइन फ्लू से बचा जा सकता है. स्वाइन फ्लू के बारे में बताते हुए पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शरतचंद्र शर्मा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 2:21 AM
रक्सौल : देश में स्वाइन फ्लू के कहर को देखते हुए राज्य स्वास्थ्य विभाग ने पीएचसी को अलर्ट पर कर दिया है. स्वाइन फ्लू से अगर बचाव कराकर व उपाय किया जाये तो स्वाइन फ्लू से बचा जा सकता है. स्वाइन फ्लू के बारे में बताते हुए पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शरतचंद्र शर्मा ने बताया कि एन1एन1 इंफ्लूएंजा वायरस से स्वाइन फ्लूहोता है.
यह फैलने वाली बीमारी है. एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है. इसलिए यह गंभीर बीमारी है. वायरस तेजी से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है. स्वाइन फ्लू के लक्षण के बारे में डॉ शर्मा ने बताया कि इस बीमारी में व्यक्ति को सर्दी, खांसी, छींक, नाक से पानी बहना, असहनीय सिरदर्द, उच्च तापमान हो जाता है. साथ ही उसे उल्टी भी खूब होती है.
डॉ शर्मा ने आगे कहा कि अगर किसी व्यक्ति को ऐसा है तो उसे शीघ्र चिकित्सक से मिल जांच करानी चाहिए. डॉ श्री शर्मा ने कहा कि स्वाइन फ्लू से घबराने जैसी कोई बात नहीं है. जरूरी सावधानियां बरत कर इस इससे बचा जा सकता है. डॉ शर्मा ने कहा कि स्वाइन फ्लू लक्षण वाले व्यक्ति से दूर रहकर, लक्षण आने पर तुरंत डॉक्टरी सलाह लेने से स्वाइन फ्लू से बचा जा सकता है.