बरामद शव की हुई पहचान

बंजरिया : अजगरी गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप शनिवार की सुबह मिले शव की पहचान गोबरी गांव के 45 वर्षीय पुण्यदेव राम के रूप में हुई है. मामले में पुण्यदेव की बहन कैलानी देवी शव लेने के लिए थाने पहुंची. एएसआई संतोष कुमार सिंह के साथ सदर अस्पताल पहुंच शव की पहचान कर घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2020 12:23 AM

बंजरिया : अजगरी गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप शनिवार की सुबह मिले शव की पहचान गोबरी गांव के 45 वर्षीय पुण्यदेव राम के रूप में हुई है. मामले में पुण्यदेव की बहन कैलानी देवी शव लेने के लिए थाने पहुंची. एएसआई संतोष कुमार सिंह के साथ सदर अस्पताल पहुंच शव की पहचान कर घर ले गयी.

पुलिस के अनुसार सिसवा के सूरज महतो के साथ पुण्यदेव को शुक्रवार को सिसवा में देखा गया था. दोनों को स्थानीय लोगों ने शराब पीते हुए देखा था. शुक्रवार शाम सूरज महतो रिक्शा पर लाकर शव को अजगरी गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास छोड़ कर फरार हो गया था. हालांकि, मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. शव मिलने से आसपास के इलाके में चर्चा हो रही है.