मनरेगा पार्क में फेंका मिला सैकड़ों जॉब कार्ड

पकड़ीदयाल की नौ पंचायतों के हैं जॉब कार्ड... पकड़ीदयाल : प्रखंड परिसर स्थित मनरेगा पार्क में शनिवार को करीब 900 मजदूरों का जॉब कार्ड फेंका मिला है. कार्ड पर मजदूरों के नाम, उनके पंचायत का नाम अंकित है. पकड़ीदयाल प्रखंड के बड़कागां शिशहन चैत धनौजी, चोरमा, सिरहा, सुन्दरपटी,थड़बीटीया, राजेपुरनवादा पंचायतों के जॉब कार्ड का लावारिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2020 1:23 AM

पकड़ीदयाल की नौ पंचायतों के हैं जॉब कार्ड

पकड़ीदयाल : प्रखंड परिसर स्थित मनरेगा पार्क में शनिवार को करीब 900 मजदूरों का जॉब कार्ड फेंका मिला है. कार्ड पर मजदूरों के नाम, उनके पंचायत का नाम अंकित है.

पकड़ीदयाल प्रखंड के बड़कागां शिशहन चैत धनौजी, चोरमा, सिरहा, सुन्दरपटी,थड़बीटीया, राजेपुरनवादा पंचायतों के जॉब कार्ड का लावारिस मिलना गंभीर मामला है. मनरेगा पीओ ने कहा कि पार्क में कार्ड मिलना आश्चर्य की बात है.

अभी मोतिहारी में हूं. इसलिए कुछ नहीं बता सकते. इधर, बीडीओ सूरज कुमार सिंह ने कहा कि जांच कर कार्रवाई की जायेगी.