हत्या के आरोपित पूर्व मुखिया सहित दो गिरफ्तार, भेजा जेल

तुरकौलिया : पुलिस ने नंदकिशोर हत्या मामले के प्राथमिक आरोपित जयसिंहपुर पूर्वी पंचायत के पूर्व मुखिया दिलीप यादव सहित विपिन यादव को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार पूर्व मुखिया सहित एक अन्य अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया पूर्व मुखिया दिलीप सहित 13 लोगों पर हत्या के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2020 1:21 AM

तुरकौलिया : पुलिस ने नंदकिशोर हत्या मामले के प्राथमिक आरोपित जयसिंहपुर पूर्वी पंचायत के पूर्व मुखिया दिलीप यादव सहित विपिन यादव को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार पूर्व मुखिया सहित एक अन्य अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया पूर्व मुखिया दिलीप सहित 13 लोगों पर हत्या के मामले में मृतक नंदकिशोर यादव के पुत्र सोनू कुमार ने आरोपित था.

आरोपितों में एक आरोपित बलिराम यादव को 01 सितंबर 2019 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, जबकि पूर्व मुखिया सहित अन्य आरोपित कई महीनों से फरार चल रहे थे. गुप्त सूचना मिली कि पूर्व मुखिया अपने घर पर है. इसके बाद पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पूर्व मुखिया के घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार पूर्व मुखिया को बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. बता दें कि अगस्त 2019 में थाना क्षेत्र के करमवां निवासी नंदकिशोर यादव की सोये अवस्था मे गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. लेकिन वह पुलिस गिरफ्त से फरार चल रहा था. हालांकि पुलिस कई बार उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की. पुलिस ने मंगलवार की देर रात पूर्व मुखिया को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.

मुखिया की गिरफ्तारी की भनक लगते ही बुधवार की अहले सुबह मुखिया के सैकड़ों समर्थकों ने थाना परिसर पहुंच मुखिया को छोड़ने के लिए हो-हल्ला करने लगे. वहीं मामले की सूचना स्थानीय विधायक राजेंद्र कुमार राम को लगते ही गांधी घाट पहुंच पूर्व मुखिया के समर्थकों को समझाया-बुझाया. जहां विधायक श्री राम ने सदर डीएसपी केशव यादव से फोन पर बात की तब जाकर समर्थकों की भीड़ वापस लौटी.