स्काॅर्पियो ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत

पीपराकोठी : थाना क्षेत्र के राजमार्ग 28 स्थित शिवमंदिर के सामने ओवरब्रिज के ऊपर मंगलवार के रात एक स्कार्पियो व बाइक में जोड़दार टक्कर हो गयी. जिसमें में बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. जिससे पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ईलाज के लिये सदर अस्पताल मोतिहारी ले गयी.... जहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2020 1:20 AM

पीपराकोठी : थाना क्षेत्र के राजमार्ग 28 स्थित शिवमंदिर के सामने ओवरब्रिज के ऊपर मंगलवार के रात एक स्कार्पियो व बाइक में जोड़दार टक्कर हो गयी. जिसमें में बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. जिससे पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ईलाज के लिये सदर अस्पताल मोतिहारी ले गयी.

जहा मोतिहारी जाने के क्रम में एक की मौत हो गयी है. मृतक पीपरा थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव निवासी राज कुमार है. जो अपने गांव के ही अशोक राम के पुत्र दीपक कुमार के साथ बाइक संख्या बीआर06एसी/6774 पर सवार होकर मोतिहारी से अपने गांव जा रहा था.

जैसे ही वह पीपराकोठी ओवर ब्रिज शिव मंदिर के समीप पहुंचा की विपरीत दिशा से आ रही स्कार्पियो संख्या बीआर05एच/5444 के लापरवाह चालक ने ठोकर मार दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी ले गयी. जिसमे रास्ते मे ही राज कुमार की मौत हो गयी.