महिला के गले से चेन छीन बदमाश फरार

मोतिहारी : बंजरिया पुराने ब्लॉक के पास बाइक सवार बदमाशों ने मंगलवार को करीब 11 बजे एक महिला के गले से सोने की चेन छीन ली. बदमाश दो की संख्या में थे, जो घटना को अंजाम देकर चंचल बाबा मठ के रास्ते नहर रोड होकर फरार हो गये. मामले को लेकर चांदमारी मोहल्ले की अर्चना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2020 12:39 AM

मोतिहारी : बंजरिया पुराने ब्लॉक के पास बाइक सवार बदमाशों ने मंगलवार को करीब 11 बजे एक महिला के गले से सोने की चेन छीन ली. बदमाश दो की संख्या में थे, जो घटना को अंजाम देकर चंचल बाबा मठ के रास्ते नहर रोड होकर फरार हो गये. मामले को लेकर चांदमारी मोहल्ले की अर्चना श्रीवास्तव ने बंजरिया थाना में आवेदन दिया है.

बताया कि चांदमारी स्थित घर से शांतिपुरी मोहल्ला एक क्लिनिक जा रही थी, जैसे ही बंजरिया पुराने प्रखंड कार्यालय के पास पहुंची. इसी दौरान एमएस कॉलेज की तरफ से बाइक पर सवार दो युवक तेज रफ्तार से आये. झपट्टामार गले सोने की चेन छीन फरार हो गये. शोर मचाने पर एक स्कूटी सवार युवक ने बदमाशों का पीछा किया. लेकिन पेट्रोल खत्म हो जाने के कारण स्कूटी बीच रास्ते में बंद हो गयी. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि आवेदन मिला है.

बंजरिया पुराना प्रखंड कार्यालय से लेकर मठ तक जितने भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, उसकी छानबीन की जायेगी. बताते चले कि ब्लॉक गेट से लेकर नहर रोड में चेन स्नेचिंग की कई घटनाएं हो चुकी है. मॉर्निंग वाक पर निकली चांदमारी की कई महिलाओं के गले से बदमाश चेन छीन चुके हैं. लेकिन अबतक एक भी खुलासा नहीं हो सका है.