एमडीएम के चावल में मिलाया जहरीला केमिकल
कोटवा के नवादा मवि का मामला... कोटवा : मच्छरगांवा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवादा में सोमवार को नीले रंग का जहरीला केमिकल मिला है. शिक्षकों ने इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों, पुलिस एवं अभिभावकों को दी. इसके बाद स्कूल में छुट्टी कर दी गयी. आनन-फानन में पहुंची पुलिस मामले की जांच की. केमिकल की पहचान […]
कोटवा के नवादा मवि का मामला
कोटवा : मच्छरगांवा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवादा में सोमवार को नीले रंग का जहरीला केमिकल मिला है. शिक्षकों ने इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों, पुलिस एवं अभिभावकों को दी. इसके बाद स्कूल में छुट्टी कर दी गयी. आनन-फानन में पहुंची पुलिस मामले की जांच की. केमिकल की पहचान फसलों पर कीड़े से बचाव के लिए प्रयोग किये जाने वाले फ्यूराडॉन के रूप में हुई है. मामले में प्रधान शिक्षक ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है.
चापाकल सहित कई जगहों पर रखा गया था केमिकल : रसोई घर रखे चावल में केमिकल मिला हुआ था. वही चापाकल में भी केमिकल डाला गया था. शिक्षिका हिना केसरी चापाकल के पानी को चेक किया तो साबुन की तरह झाग बन गया. हालांकि किसी को कुछ नहीं हुआ है.
प्रधान शिक्षक ने दिखायी सूझ-बूझ
सुबह नौ बजे प्रधान शिक्षक अशोक कुमार विद्यालय पहुंचे. रैंप पर चढ़ने लगे तो नीले रंग का कुछ दिखाई दिया. मामला गड़बड़ लगने पर स्कूल परिसर की छानबीन की. इस दौरान रसोई घर और बच्चों के खाना खाने की जगह पर तैयार चावल में केमिकल मिला पाया गया.
इधर, डीइओ राजकुमार शर्मा ने कहा कि मामले को लेकर प्रधानशिक्षक को प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है. साथही जांच रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
