महिलाओं ने व्यवसायी के भांजे से Rs 4.50 लाख के गहने लूटे
संग्रामपुर (पूचं) : स्थानीय बाजार स्थित अनिश ज्वेलर्स में नशाखुरानी गिरोह के बदमाशों ने व्यवसायी के भांजे को नशीला स्प्रे छिड़क बेहोश कर दिया. उसके बाद 4.50 लाख का आभूषण व गल्ला से 50 हजार कैश लेकर फरार हो गये. घटना शनिवार दोपहर की बतायी जा रही है. घटना को दो महिलाओं ने अंजाम दिया. […]
संग्रामपुर (पूचं) : स्थानीय बाजार स्थित अनिश ज्वेलर्स में नशाखुरानी गिरोह के बदमाशों ने व्यवसायी के भांजे को नशीला स्प्रे छिड़क बेहोश कर दिया. उसके बाद 4.50 लाख का आभूषण व गल्ला से 50 हजार कैश लेकर फरार हो गये. घटना शनिवार दोपहर की बतायी जा रही है. घटना को दो महिलाओं ने अंजाम दिया. उनके साथ दो युवक भी थे. व्यवसायी विरेंद्र प्रसाद स्वर्णकार दुकान पर पहुंचे, तो उनका भांजा धीरज कुमार बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था. आनन-फानन में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
बताया जाता है कि विरेंद्र दुकान पर भांजे धीरज को बैठा कर किसी काम से मोतिहारी गये थे. इस बीच नशाखुरानी गिरोह के महिला व पुरुष चार बदमाश ग्राहक बन दुकान पर पहुंचे. धीरज से गहने दिखाने को कहा. सेफ से गहना निकाल धीरज उनलोगों को दिखाने लगा. इस बीच बदमाशों ने नशीला स्प्रे छिड़क उसेबेहोश कर दिया. उसके बाद आभूषण व गल्ला से 50 हजार रुपये लूट सभी निकल गये
अगल-बगल के व्यवसायियों ने धीरज को दुकान के अंदर मूर्छित हालत में देखा, तो इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने पहले धीरज को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया. उसके बाद जांच-पड़ताल की, तो मामला लूट का निकला. व्यवसायी विरेंद्र के आने पर पता चला कि दुकान से झुमका, टीका, नथिया व बाली सहित करीब 4.50 लाख का आभूषण व गल्ला से कैश गायब है.
इधर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी देवब्रत कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद धीरज को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि व्यवसायी ने आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
