दो गुटों के बीच झड़प में चार घायल, प्राथमिकी

मोतिहारी : मुफस्सिल थाने के बड़हरवा गांव में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसमें चार लोग घायल हो गये. घायलों में लालकिशोर सहनी व उसकी पत्नी के अलावा दूसरे पक्ष के शिवपूजन सहनी व उसकी पुत्री मंजू कुमारी शामिल है. सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में दोनों गुटों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2020 12:39 AM

मोतिहारी : मुफस्सिल थाने के बड़हरवा गांव में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसमें चार लोग घायल हो गये. घायलों में लालकिशोर सहनी व उसकी पत्नी के अलावा दूसरे पक्ष के शिवपूजन सहनी व उसकी पुत्री मंजू कुमारी शामिल है. सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में दोनों गुटों ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.

लालकिशोर ने बताया कि वह पत्नी के साथ दरवाजे पर बैठा था. इसी दौरान शिवपूजन सहनी, लालबोधन देवी, नथुनी देवी, छोटेलाल सहनी, धोवाला देवी व मंजू कुमारी ने हरवे-हथियार से लैस होकर दरवाजे पर पहुंच कर गाली-गलौज की. विरोध करने पर फरसा व तलवार से मार जख्मी कर दिया.

पॉकेट से दस हजार कैश व गले से सोने की चेन छीनने का आरोप लगाया है. वहीं शिवपूजन सहनी ने बताया कि दरवाजे पर बैठा था. इस दौरान लालकिशोर सहनी, छठिया देवी, भगेलू सहनी व मंजू कुमारी घातक हथियार से लेकर पहुंच गाली-गलौज की.

गाली देने से मना करने पर दबिला से मार जख्मी कर दिया. बचाने आये पुत्री के साथ भी मारपीट की. 15 सौ नकद व चेन छीनने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष अभिनव कुमार दुबे ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जायेगी.