सामाजिक समरसता को बंजरिया व रामगढ़वा में बनेंगे सद्भावना मंडप
मोतिहारी : सामाजिक समरसता के लिए जिले के बंजरिया व रामगढ़वा प्रखंडों में सद्भावना मंडप का निर्माण होगा. इसके निर्माण की दिशा में विभागीय कवायद तेज कर दिये गये है. कुल 151.01 लाख रुपये इस पर खर्च किये जाएंगे. अलपसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से मंजूरी दिये जाने के बाद आवश्यक कार्रवाई तेज कर दी […]
मोतिहारी : सामाजिक समरसता के लिए जिले के बंजरिया व रामगढ़वा प्रखंडों में सद्भावना मंडप का निर्माण होगा. इसके निर्माण की दिशा में विभागीय कवायद तेज कर दिये गये है. कुल 151.01 लाख रुपये इस पर खर्च किये जाएंगे. अलपसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से मंजूरी दिये जाने के बाद आवश्यक कार्रवाई तेज कर दी गयी है.
बंजरिया में 72.77 लाख व रामगढ़वा में 74.29 लाख रुपये सद्भावना मंडप पर खर्च करने की स्वीकृति मिली है. संबंधित कार्य एजेंसी को समय पर काम पूरा करने की जिम्मेवारी सौंप दी गयी है. इसके लिए करीब 10 डिस्मिल जमीन की आवश्यकता होगी. विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मंडप पूरी तरह से आधुनिक संसाधनों से लैस होगा और क्षेत्र के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र होगा.
केंद्र प्रयोजित एमएसडीपी योजना के तहत इस काम को अंजाम दिया जा रहा है जो सद्भावना के नाम से जाना व पहचाना जाएगा व पूरी तरह से सामाजिक समरसता का केंद्र बनेगा.
