अवैध ई-टिकट के साथ वसुधा केंद्र का संचालक गिरफ्तार

मोतिहारी : बापूधाम मोतिहारी आरपीएफ ने शनिवार को पकड़ीदयाल के जायसवाल मार्केट स्थित वसुधा केंद्र पर छापेमारी कर ई-टिकट के अवैध धंधेबाज ओमशंकर को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के दौरान उसके पास से दो अवैध तत्काल टिकट जब्त किया गया है.... आरपीएफ पोस्ट कमांडर अर्जुन कुमार यादव ने बताया कि सूचना पर पुलिस के सहयोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2020 12:49 AM

मोतिहारी : बापूधाम मोतिहारी आरपीएफ ने शनिवार को पकड़ीदयाल के जायसवाल मार्केट स्थित वसुधा केंद्र पर छापेमारी कर ई-टिकट के अवैध धंधेबाज ओमशंकर को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के दौरान उसके पास से दो अवैध तत्काल टिकट जब्त किया गया है.

आरपीएफ पोस्ट कमांडर अर्जुन कुमार यादव ने बताया कि सूचना पर पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गयी. कार्रवाई के दौरान दुकान से एक लैपटॉप, मोबाइल, डायरी सहित दो तत्काल टिकट जब्त किया गया है. कहा कि गिरफ्तार धंधेबाज ओम शंकर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जायेगा.

वही जांच में जब्त लैपटॉप व मोबाइल को खंगाल धंधे से जुड़े अन्य लोगों को चिह्नित किया जायेगा. छापेमारी टीम में एएसआई राधेश्याम, जवान गूंजन कुमार सहित अन्य जवान व पुलिस बल शामिल थे.