उप मुखिया से रिश्वत ले रहे टिकुलिया के मुखिया को िनगरानी ने रंगे हाथों पकड़ा

मोतिहारी : सदर प्रखंड कार्यालय के पास उपमुखिया सह वार्ड सदस्य से डेढ़ लाख रिश्वत लेते टिकुलिया पंचायत के मुखिया कामेश्वर सहनी पकड़े गये. निगरानी की टीम ने मुखिया को रंगेहाथ पकड़ लिया. डीएसपी सर्वेश कुमार सिंह के नेतृत्व में आठ सदस्यीय टीम ने शुक्रवार सुबह मुखिया को पकड़ने के लिए प्रखंड कार्यालय के पास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2020 12:32 AM

मोतिहारी : सदर प्रखंड कार्यालय के पास उपमुखिया सह वार्ड सदस्य से डेढ़ लाख रिश्वत लेते टिकुलिया पंचायत के मुखिया कामेश्वर सहनी पकड़े गये. निगरानी की टीम ने मुखिया को रंगेहाथ पकड़ लिया. डीएसपी सर्वेश कुमार सिंह के नेतृत्व में आठ सदस्यीय टीम ने शुक्रवार सुबह मुखिया को पकड़ने के लिए प्रखंड कार्यालय के पास जाल बिछाया था. टिकुलिया पंचायत के वार्ड सात के सदस्यउपेंद्र सहनी से जैसे ही मुखिया ने हाथ में पैसा लिया, निगरानी ने उन्हें गिरफ्त में ले लिया. मुखिया को लेकर निगरानी की टीम रवाना हो गयी.

बताया जाता है कि टिकुलिया पंचायत में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत 20.98 लाख की लागत से नल-जल योजना का काम चल रहा है. वार्ड सदस्य उपेंद्र सहनी नल-जल योजना का काम करवा रहे हैं. योजना के भुगतान के लिए वार्ड सदस्य से मुखिया ने तीन लाख रुपये रिश्वत मांगी थी.

इसको लेकर वार्ड सदस्य ने मुखिया के खिलाफ निगरानी विभाग में शिकायत की थी.14 जनवरी को निगरानी की टीम ने मोतिहारी पहुंच जांच-पड़ताल की, तो मुखिया पर लगा आरोप सही पाया. वार्ड सदस्य ने मुखिया को शुक्रवार को पैसा देने का वादा किया. उसके बाद इसकी सूचना निगरानी के अधिकारियों को दी.

डीएसपी सर्वेश के नेतृत्व में आठ सदस्यीय टीम शुक्रवार की सुबह मोतिहारी पहुंची. उसके बाद रिश्वत लेते मुखिया को रंगेहाथ पकड़ लिया. छापेमारी में निगरानी विभाग के डीएसपी के साथ इंस्पेक्टर ईश्वर प्रसाद, सुशील कुमार, सत्येंद्र कुमार, आशिफ इकबाल मेहदी, संजय चतुर्वेदी, जमादार राजीव कुमार व सिपाही सुजीत कुमार शामिल थे.