छह लाख की संपत्ति की चोरी

खिड़की का ग्रिल उखाड़ घर के अंदर घुसे चोर... कमरे को अंदर से लॉक कर बेखौफ की चोरी जाते वक्त सभी दरवाजे को बाहर से किया बंद मोतिहारी : शहर में चोरी की घटनाएं नहीं रुक रही है. अगरवा मोहल्ले में चोरों ने बुधवार की रात एक निजी स्कूल के कर्मी अभिषेक राजन उर्फ बबलू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2020 12:18 AM

खिड़की का ग्रिल उखाड़ घर के अंदर घुसे चोर

कमरे को अंदर से लॉक कर बेखौफ की चोरी
जाते वक्त सभी दरवाजे को बाहर से किया बंद
मोतिहारी : शहर में चोरी की घटनाएं नहीं रुक रही है. अगरवा मोहल्ले में चोरों ने बुधवार की रात एक निजी स्कूल के कर्मी अभिषेक राजन उर्फ बबलू श्रीवास्तव के घर से नकद व आभूषण सहित करीब छह लाख की संपत्ति चोरी कर ली.
चोर खिड़की का ग्रील उखाड़ घर के अंदर घुसे, उसके बाद कमरे को अंदर से लॉक कर आलमीरा तोड़ लाखों की संपत्ति समेट ले गये. जाते वक्त चोरों ने गृहस्वामी के कमरे के साथ बाहर के सभी दरवाजे की कुंडी लगा दी. सुबह होने पर गृहस्वामी ने दरवाजा खोलने की कोशिश की तो बाहर से बंद था. उन्होंने आवाज दी तो आसपास के लोगों ने पहुंच दरवाजा खोला. देखा कि आलमीरा का लॉक टूटा हुआ था. कमरे में सारा सामान बिखरा हुआ था.
उन्होंने घटना की सूचना नगर पुलिस को दी. पुलिस घटनास्थल पहुंच कर मामले की छानबीन की. लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इस संबंध में उन्होंने नगर थाना में आवेदन दिया है. बताया कि चोरों ने उनकी मां व पत्नी का 14 भर आभूषण, आधा किलो चांदी का आभूषण व करीब 17 हजार कैश चोरी की है. अभिषेक शहर के एक निजी स्कूल में सप्लायर का काम करता हैं.
नगर पुलिस ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले की छानबीन की जायेगी. बताते चले कि चार रोज पहले शहर के बेलबनवा आनंदपुरी मोहल्ले में भी चोरों ने शिक्षक अजय वर्मा के घर के खिड़की का ग्रील उखाड़ अंदर प्रवेश कर नकद, आभूषण सहित करीब सात लाख की संपत्ति चोरी कर ली थी. शहर में लगातार हो रही चोरी की घटना से लोगों में दहशत में है.