सीएसपी संचालक को गोली मार कर 2.48 लाख की लूट

मोतिहारी/बंजरिया : अपराधियों ने इलाहाबाद बैंक के सीएसपी संचालक लालबाबू अंसारी को गोली मार 2.48 हजार रुपये लूट लिया. घटना मंगलवार देर शाम बंजरिया थाने के पकड़िया हॉस्पीटल के पास की है.... अपराधी बिना नम्बर की बाइक पर दो की संख्या में थे. हास्पीटल के पास लालबाबू को घेर उसके सीने में गोली मार दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2020 12:06 AM

मोतिहारी/बंजरिया : अपराधियों ने इलाहाबाद बैंक के सीएसपी संचालक लालबाबू अंसारी को गोली मार 2.48 हजार रुपये लूट लिया. घटना मंगलवार देर शाम बंजरिया थाने के पकड़िया हॉस्पीटल के पास की है.

अपराधी बिना नम्बर की बाइक पर दो की संख्या में थे. हास्पीटल के पास लालबाबू को घेर उसके सीने में गोली मार दी और रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गये. घायल लालबाबू को गंभीर हालत में शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. वह चिचोरहिया गांव का रहने वाला है. भाई अलियास अली ने बताया कि लालबाबू फुलवार इलाहाबाद बैंक का सीएसपी संचालक है. मंगलवार को बैंक से पैसा निकाल बाइक से वापस लौट रहा था.

इस दौरान अपराधियों ने पीछा कर उसके सीने में गोली मार दी. बाइक की डिक्की तोड़ रुपये से भरा बैग लूट फरार हो गये. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान नर्सिंग होम पहुंचे. उसके परिजनों से घटना के संबंधमें जानकारी ली. उन्होंने बताया कि अपराधियों की पहचान कर बहुत जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इधर मुफस्सिल इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने भी नर्सिंग होम पहुंच घटना की जानकारी ली.

बताया जाता है कि गोली लगने के बाद लालबाबू हॉस्पीटल गेट के पास बेहोश होकर गिर गया. हॉस्पीटल की एम्बुलेंस चालक की नजर उसपर पड़ी तो उसे नर्सिंग होम पहुंचाया. इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि गोली सीने में फंसी है या नहीं, इसके लिए एक्स-रे कराया जा रहा है. अगर गोली फंसी होगी तो ऑपरेशन करना पड़ेगा. डॉक्टर उसकी हालत गंभीर बता रहे हैं.